सोमवार को पीयू कैंपस में छात्रों की मांग को लेकर बहुत हंगामा हुआ । इन मांगों में गर्ल्स हास्टल में 24 घंटे छात्राओं की एंट्री की अनुमति , हास्टल सीटों में इजाफा , गेट नंबर एक और तीन खोलने और डाइट रेट घटाने की मांग शामिल थी । वैसे तो स्टूडेंट्स की मांग को लेकर पीयू प्रशाशन के साथ मीटिंग भी हुई , जिसमें उनकी कुछ मांगों को मान लिया गया।
स्टूडेंट्स ने की पीयू प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी
सोमवार को छात्र संगठन पंजाब स्टूडेंट यूनियन और एसएफएस से जुड़े स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में छात्रों ने प्रशासन द्वारा 2022 सत्र में हास्टल सीटें कम करने का कड़ा विरोध किया है । मौके पर मौजूद पुलिस ने स्टूडेंट्स को स्टूडेंट्स सेंटर जाने से भी रोका लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।
मीटिंग में बनी इन मांगों पर सहमति
पीयू प्रशाशन द्वारा स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स के साथ मेटिंग भी हुई । लेकिन मीटिंग में उनकी सभी मांगों पर सहमति नहीं बन सकी । फिलाहल प्रशासन ने गर्ल्स हास्टल में 24 घंटे एंट्री, हास्टल में विजिटर रूम खोलने और होली के बाद गेट नंबर एक और तीन को देर रात तक खोलने की मांग पर सहमति जताई है।
ये है स्टूडेंट्स की मांगें
- हास्टल के लिए स्टूडेंट्स की लिस्ट तुरंत जारी हो।
- सभी सीटों की जानकारी वेबसाइट पर आनलाइन उपलब्ध होनी चाहिए।
- मैस और कैंटीन में खाने के बढ़ाए रेट को कम किया जाए।
- गेट नंबर 3 को साउथ कैंपस स्टूडेंट्स के लिए 24 घंटे खोला जाए।
- गेट नंबर एक को सुबह 6 से रात 10 बजे तक खोलो जाए। पीयू ने घोषित किया रिजल्ट