Home » Chandigarh » प्लास्टिक यूज पर होगी दुकान सील और कटेगा बिजली कनेक्शन

प्लास्टिक यूज पर होगी दुकान सील और कटेगा बिजली कनेक्शन

चंडीगढ़ में अब सिंगल प्लास्टिक यूज पर आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।  सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज करने से आपके बिज़नेस को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है ।  बिज़नेस बंद करने के साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा ।  अनजाने में भी अगर कोई बन आइटम्स का यूज करता पाया गया तो उसपर भी सख्ती से होगी कार्रवाई ।

प्रशाशन ने 2019 में लगाई थी रोक

वर्ष 2019 में यूटी प्रशाशन ने नोटिफिकेशन जारी क्र सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल, स्टोरेज ,डिस्ट्रीब्यूशन और बेचने पर रोक लगाई थी ।  इसके बावजूद भी सब्ज़ी मंडी और मार्किट में इसका यूज हो रहा है ।  जगह – जगह पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर चंडीगढ़ पोल्लुशण कण्ट्रोल कमेटी ने यह सख्ती शुरू कर दी है ।  सीपीसीसी ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए आदेश देने शुरू कर दिए हैं।

प्लास्टिक के स्टोर और वितरण पर है पाबंदी

चंडीगढ़ प्रशासन ने 2019 में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्टोर और डिस्ट्रीब्यूशन पर पाबंदी लगाई थी । नोटिफिकेशन के तहत चालान और एन्वायर्नमेंट मुआवजे का भी प्रावधान था ।  चंडीगढ़ को ग्रीन एंड क्लीन सिटी बनाए रखने के उद्देश्य से यह सख्त कार्रवाई की गई है।

आठ दुकाने होंगी सील और कटेगी पावर सप्लाई

  • चावला ट्रेडिंग कंपनी शॉप नंबर-16, ग्रेन मार्केट सेक्टर-26
  • आरके ट्रेडर्स, शॉप नंबर-14, गद्दा शेड, सब्जी मंडी सेक्टर-26
  • अंकल जैक्स, बूथ नंबर-11, सेक्टर-8बी
  • रणबीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह, बूथ नंबर-11, 12, सेक्टर-19डी
  • रमेश कुमार, बूथ नंबर-118, सेक्टर-9
  • अजय कुमार/राघव मेहता, बूथ नंबर-68, सेक्टर-8बी
  • अमृत डेरी, शॉप नंबर-84, सेक्टर-15डी
  • कमलेश चहल/उमा शंकर, एससीओ नंबर-23, सेक्टर-10डी

प्लास्टिक की इन आइटम्स पर है प्रतिबंध

  • सिंगल यूज प्लास्टिक कटलरी (प्लेट, कप, गिलास, बाउल, फोर्क, चाकू, स्पून, स्ट्रा)
  • थर्मोकॉल, स्टीरोफोम कटलरी
  • सिंगल यूज प्लास्टिक कंटेनर्स (डिश बाउल, ट्रे, गिलास)
  • प्लास्टिक जो सिल्वर और एल्युमीनियम के नाम पर बिकता है
  • ड्रिंकिंग वॉटर सील्ड गिलास, प्लास्टिक मिनरल वॉटर पाउच
  • सिंगल टाइम यूज रेजर्स
  • यूज एंड थ्रो पेन
  • डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल
  • डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक सामान रैपिंग, पैकिंग, शीट्स, फ्रिल्स, गारलैंड, कनफेटी, पार्टी ब्लूपर्स, प्लास्टिक रिबन
  • नॉन वोवन पॉलीप्रोपिलिन बैग
  • किसी भी साइज या रंग के हैंडल और बिना हैंडल वाले पॉलीथिन प्लास्टिक कैरी बैग
  • 50 माइक्रोन से कम कोई भी किसी तरह की इंडस्ट्रियल पैकेजिंग
  • ईयर बड प्लास्टिक स्टिक, बैलून, फ्लैग और कैंडिज
  • 500 मिलीलीटर से कम के प्लास्टिक रिफिल पाउच
  • टेट्रा पैक के साथ मिलने वाली स्ट्रा
  • फूड स्नैक्स के लिए इस्तेमाल होने वाली मल्टीलेयर पैकेजिंग