हरियाणा सरकार ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लागु प्रतिबंध के दायरे में आने वाले वाहन मालिकों को राहत दे दी है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल में बताया की 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालक पर प्रतिबंध सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो पर लागु किया गया है अन्य कहीं भी यह प्रतिबंध लागु नहीं है ।
राहत देने की योजना पर काम जारी
सीएम ने बताया कि पहले चरण में 10 साल से पुराने डीजल ऑटो और 15 साल से पुराने पेट्रोल ऑटो को गुरुग्राम की सड़कों से हटाया जाएगा और सरकार इस संबंध में ऑटो चालक संघों के साथ बातचीत कर चुकी है । मनोहर लाल का कहना है कि सरकार ने किसी अन्य शहर में पुराने वाहनों को हटाने का कोई निर्णय नहीं लिया है और सरकार एनसीआर की सीमा में आने वाले अन्य जिलों में रहने वाले लोगों को राहत देने की योजना पर काम कर रही है ।