कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नरसंहार की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा के बाद चंडीगढ़ में भी टैक्स फ्री करने की तैयारी है । सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के साथ यह फिल्म पंचकूला के सिनेमाघर में देखी।
1990 की त्रासदी का चित्रण है ‘द कश्मीर फाइल्स’ – सीएम
हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने ने फिल्म देखने के बाद कहा कि 1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। उनका सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है।
चंडीगढ़ में टैक्स फ्री करने की तैयारी
चंडीगढ़ में भी इस मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग उठी है । यह मांग चंडीगढ़ भाजपा ट्रेनिंग विभाग के संयोजक और पूर्व नगर निगम पार्षद ने उठाई है । पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने इसके लिए शहर के प्रशासक बीएल पुरोहित को एक मांगपत्र भी दिया है । जिस पर यूटी प्रशासन विचार कर रहा है। प्रशासन भी इस फिल्म से कर हटा सकती है।
पूर्व पार्षद ने प्रशासक को बताया है कि 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और उनके पलायन की सच्ची घटना पर यह फिल्म बनी है। यह आने वाली पीढ़ी को एक सबक देती है। देश भर में इस फिल्म की प्रशंसा हो रही है । ऐसे में जनहित में चंडीगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई है । यह फिल्म के प्रमोशन और चंडीगढ़ के निवासियों को यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेगा।