जीटीबी नगर में फुटवियर की दुकान में बैठे युवक पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी । पीड़ित युवक की पहचान दसमेश नगर में रहने वाले राज कुमार के तौर पर हुई है । डॉक्टरों का कहना है की राजकुमार के शरीर का 55 % हिस्सा आग की चपेट में आ चूका है । इस संबंध में जाँच अधिकारी लखविदर सिंह द्वारा घायल राज कुमार के बयान पर पटियाला निवासी अमन के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 व 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सुबह के समय अमन पेट्रोल लेकर दुकान में घुसा
घायल राज कुमार का कहना है कि वह रोज की तरह फुटवियर की दुकान में बैठा था । सुबह के समय अचानक आरोपी अमन दुकान में आया जिसके हाथ में एक पेट्रोल की सफेद रंग की कैनी और एक डंडा था जिसपर आग लगी हुई थी । अमन ने आते ही उसको धमकी दी की आज वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद आरोपी आग लगाते ही मौके से फरार हो गया ।
रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
राजकुमार ने बताया कि उसने अमन के साथ ही किराये पर मकान लिया हुआ था , जहां अक्सर शोर शराबा होता था। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आय रहा था । इसके कारण मकान मालिक ने उससे अपना मकान खाली करवा लिया। अमन को शक है कि राज कुमार की वजह से उसे निकाला गया है जिसका जिम्मेदार वह उसे मानता है।