एक अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों की रिन्यूअल करवाने के लिए आठ गुना ज्यादा फीस देनी होगी । फॉर व्हीलर्स वाहनों की जो फीस अब 600 रुपए लगती है एक अप्रैल से उसके लिए 5000 रूपये देने होंगे । साथ ही चंडीगढ़ में भी गाड़ियों के लिए एक अप्रैल से स्क्रैपिंग पॉलिसी लागु हो रही है । इसको लेकर मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रासंपोर्ट एंड हाइवेज की तरफ से पिछले साल ही सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में अमेंडमेंट करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दी थी ।
अनफिट व्हीकल्स को स्क्रैप करवाना होगा
अनफिट व्हीकल्स को एक अप्रैल से स्क्रैप करवाना होगा । गाड़ी को रिन्यूअल करवाने के लिए सबसे पहले ऑटोमेटिड फिटनेस सेंटर से गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेशन मिल जाएगा । अभी फिटनेस सर्टिफिकेट वाला ये प्रावधान लागु तो है , लेकिन इसके लिए कुछ ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर्स को ऑथोराइज किया गया है । फ़िलहाल अब उन सेंटर्स को ऑथोराइज करने की तैयारी है । जहां मॉडर्न टेक्निक्स के जरिये गाड़ियों को परखा जाएगा ।
रोड टैक्स में मिलेगी छूट
स्क्रैप करवाने के बाद नई प्राइवेट गाडी रजिस्ट्रेशन के लिए जाते हैं तो 15 साल के लिए 25 फीसदी रोड टैक्स में छूट मिलेगी । कमर्शियल केटेगरी के व्हीकल्स में 8 साल के लिए 15 परसेंट की छूट रोड टैक्स में मिलेगी। जिन लोगों की गाड़ियों को 15 -20 साल पुरे हो चुके हैं । उन्हें स्क्रैप करवा सकेंगे ।
आरसी रिन्यूअल के लिए देनी होगी इतनी फीस
- टू व्हीलर्स के लिए
300 रुपए की रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन फीस लगती है 15 साल पुरे होने के बाद देने होंगे 1000 रुपए ।
- इम्पोर्टेड मोटर व्हीकल्स ( टू व्हीलर )
2500 रुपए लगते हैं अभी रेनुअल के वक्त । अब 10 हज़ार रुपए लगेंगे
- फॉर व्हीलर्स ( प्राइवेट )
600 रुपए लगते हैं अभी 15 साल पुरे होने के बाद आरसी रिन्यूअल के वक्त । एक अप्रैल के बाद लगेंगे 5000 रुपए ।
- इम्पोर्टेड फॉर व्हीलर्स
5000 रुपए लगते हैं अभी रिन्यूअल करवाने के । अब 40 हज़ार रुपए लगेंगे ।