Home » Chandigarh » पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी भी हुई महंगी

पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी भी हुई महंगी

बढ़ती महंगाई की रफ़्तार में CNG ने भी अहम भूमिका निभाई है ।  कई दिन से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों में सीएनजी एक साथ 8.60 रुपये महंगी हो गई है ।  पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देख लोग सीएनजी की गाड़ियां लेना प्रेफर कर रहे थे । जैसे ही सीएनजी के दामों के बढ़ने की सूचना मिली चंडीगढ़ के सीएनजी पंपों पर गाड़ियों व ऑटो की लंबी कतार लग गई।

सौ के पार हुआ पेट्रोल

वीरवार को पेट्रोल 101.20 और डीजल 87.48 रूपये हो गया है ।  जिसके चलते शहर में सभी सुविधाएं महंगी होती नजर आ रही है । चंडीगढ़ के इतिहास में यह दूसरी बार है, जब शहरवासी 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीदेंगे। डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर हैं। इससे पहले 9 अक्तूबर 2021 को पेट्रोल ने शहर में 100 रुपये का आंकड़ा छुआ था।
पेट्रोल डीजल की कीमतों से दूध और टैक्सी की कीमतों में भी इज़ाफ़ा हुआ है ।  बढ़ती हुई महंगाई में आम आदमी को जीवन यापन करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।