दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की बालियां चुराने वाले चोर को जनता ने दबोचा । चोर को पकड़ते ही जनता ने लात घूसों से इतना पीटा की चोर बेसुध हो गया । चोर को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल । मौके पर पहुंची पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकी जनता ।
ऑन द स्पॉट दी सजा
लोगों का कहना है की चोर बुजुर्ग महिला की बालियां चुरा कर भाग रहा था । जिसके बाद लोगों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और उसकी धुलाई कर डाली । लोगों के साथ साथ बुजुर्ग महिला ने भी चोर की सेवा में सहयोग दिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आने पर भी लोग चोर को पीटते रहे ।
किसी ने नहीं करवाया केस दर्ज
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोर गिरफ में तो ले लिया , लेकिन किसी ने भी उसके खिलाफ अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई । लोगों ने चोर को ऑन द स्पॉट ही सजा दे दी । जनता ने उसे इतना मारा की वह बेसुध हो गया था । सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई है।