परवाणू में बने टिम्बल ट्रैन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। 11 टूरिस्ट से भरी तारों पर चलने वाली ट्राली बिच में हे एक दम अटक गयी गयी। स्टेशन में जब इस बारे में पता लगा तो वहां एक दम अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है और ट्राली में फसे लोगो को रेस्क्यू किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में 1992 में परवाणू क्षेत्र के टिंबर ट्रेल से टिम्बर हाइट्स के बीच चलने वाली केबल कार में एक बड़ा हादसा हुआ था। ये घटना 13 अक्टूबर की है, इस दौरान केबल कार में 11 लोग सवार थे। जब केबल कार डाउन स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तभी इसकी तीन केबल में से दो केबल टूट गई। इसके बाद ट्रॉली पीछे की ओर फिसलने लगी और करीब एक मील तक पीछे जाकर 4620 फुट की ऊंचाई पर अटक गई।
हादसे के समय जब कार फिसलना शुरू हुई तो केबल कार के ऑपरेटर के साथ एक पैसेंजर ने छलांग लगा दी। इसके बाद एयरफोर्स व सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तमाम मुश्किलों के बाद सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचे सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया।