चंडीगढ़ में आज बड़ा हादसा हुआ है। सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक बच्चे की हादसे में मौत हो गयी है और 13 बच्चे घायल हो गए है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चे इस बड़े पेड़ के पास खेल रहे थे। तभी अचानक पेड़ बच्चों के ऊपर गिर गया। घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है।
View this post on Instagram
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं। गेट पर अभिभवाक हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं। वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह एक हेरिटेज पीपल का पेड़ था जो कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ में गिरा, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी और एक छात्र और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया था। कई अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।