पंचकूला सेक्टर-9 की रेडी मार्केट में वीरवार रात भयंकर आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी मार्किट आग की चपेट में आगयी। अधिकतम दुकानें जलकर राख हो गयी है।
दुकानदारों का करोड़ों रुपए का नुकसान होगया है।
मौके पर 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पहुंचकर करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं पंचकूला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विदेश से वीडियो बयान जारी कर इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया व अपनी व सरकार की ओर से पीड़ितों को सहायता का आश्वासन दिया।
काबिलेज़िक्र है कि सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्केट की 100 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग बुझाने के लिए पंचकूला, डेरा बस्सी, चंडीगढ़, कालका, पिंजौर व आसपास के कई इलाकों से दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।
आग लगने से चारों तरफ मचा हाहाकार। मौके पर पंचकूला पुलिस के आला अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।