कुछ नहीं बचा अब पंचकुल सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्किट में…
वीरवार को देर रात पंचकूला सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्किट में भीषण आग लग गयी थी। आग इतनी भीषण थी कि पूरी कि पूरी मार्किट जलकर राख हो चुकी है। 5-6 घंटे तक लगी इस भीषण आग में लग-भग 100 से ज्यादा दुकने राख के ढेर में बदल गयी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगजनी में व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। देखे यह वीडियो कि कैसे जेसीबी आग लगी मलवे को उठा रही है।
पंचकूला के सेक्टर-7, सेक्टर-9, सेक्टर-11 और सेक्टर -17 में रेहड़ी मार्केट लगती हैं। यहां पर बिजली की अव्यवस्थित तार गुजर रही हैं। छोटे-छोटे रास्तों में लगी दुकानें हर समय हादसों को न्यौता देती हैं। यहां रास्ते संकरे और टीन के शेड एक दूसरे की दुकानों से लगते हैं। इन मार्केट्स में आग लगने की सूरत में दमकल विभाग की गाड़ियां मुश्किल से पहुंचती हैं। यदि छोटी सी भी घटना हो जाए, तो लाखों का नुकसान तो होगा ही, साथ ही जानें भी खतरे में पड़ सकती हैं।
प्रशासन को कुछ कठोर कदम उठाने होंगे ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं रोकी जा सके।