चंडीगढ़ में डिस्ट्रिक कोर्ट के सिविल जज इंदरजीत सिंह समेत रविवार को 80 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 52 मेल और 28 फीमले कोरोना संक्रमित पाई गईं। वहीं, रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-8 के रहने वाले 87 साल के बुजुर्ग की मोहाली आइवीवाइ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। दूसरी तरफ सेक्टर-40 के 65 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (जीएमसीएच-32) में कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को डायबीटिज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। सिटी में अब तक कोरोना से 260 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं पंचकूला में रविवार को कुल 130 लोग कोरोना संक्रमित हुए, इसमें 75 मरीज जिले के रहने वाले है। अभी तक जिले में 121 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई है। कोरोना वायरस के 130 मामले आने के बाद अब जिले में 11 हजार 3 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। रविवार को बरवाला से 2, हंगोली से 1, कालका से 3, करणपुर से 1, एमडीसी सेक्टर-4 से 1, एमडीसी सेक्टर-5 से 3, पिंजौर से 2, रामगढ़ से 2, सकेतड़ी से 1, सेक्टर-10 से 3, सेक्टर-11 से 1, सेक्टर-12ए से 3, सेक्टर-14 से 2, सेक्टर-15 से 6, सेक्टर-16 से 2, सेक्टर-17 से 1, सेक्टर-19 से 1, सेक्टर-20 से 2, सेक्टर-21 से 8, सेक्टर-25 से 1, सेक्टर-26 से 3, सेक्टर-27 से 1, सेक्टर-4 से 7, सेक्टर-6 से 4, सेक्टर-7 से 4, सेक्टर-8 से और सेक्टर-9 से 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
मोहाली जिले में डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने बताया कि रविवार को जिले में 96 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीसी ने बताया कि 116 मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 12 हजार 885 हो गई है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब जिले में 1245 एक्टिव मरीज हैं। रविवार को कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिसके चलते जिले में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 266 ही है। जिले में जिन 96 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें सबसे ज्यादा 76 मरीज सिर्फ मोहाली शहर से संबंधित हैं, जबकि बाकी के बचे मरीज पूरे जिले के अन्य क्षेत्रों से सामने आए हैं।
Note: Image is just for representative purpose.