Home » PassengerTrain » वैक्सीनेशन की कमी के कारण बंद करना पड़ सकता है टीकाकरण अभियान

वैक्सीनेशन की कमी के कारण बंद करना पड़ सकता है टीकाकरण अभियान

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक शहर में टीकाकरण जारी रहेगा  और अगर समय पर वैक्सीन की डोज नहीं मिलती है तो आने वाले दिनों में लोगों के टीकाकरण बंद करना पड़ सकता है।

बावजूद ऑक्सीजन और टीकाकरण की कमी और देरी से किसी मरीज की जान न जाए इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन प्रयास कर रहा है।

अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ शुरू

चंडीगढ़ में आने वाले कुछ दिनों बाद कोविड वैक्सीनेशन अभियान बंद किया जा सकता है। इसका मुख्य कारण है कि केंद्र की तरफ से वैक्सीन नहीं भेजी जा रही। चंडीगढ़ में अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू नहीं हुआ।

बता दें प्रशासन ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए सिरम इंस्टीट्यूट से एक लाख वैक्सीन की डोज मांगी है। वैक्सीन न मिलने के चलते अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण पर भी संकट दिखाई पड़ रहा है।

अब तक 2.28 लाख डोज की हुई खपत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो भारत सरकार की ओर से चंडीगढ़ को 2,90, 930 वैक्सीन की डोज मिली थी। इसमें से अब तक विभाग 2,28,045 वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल कर चुका है। जबकि 3.46% वैक्सीन टीकाकरण के दौरान खराब हो गई। इस समय विभाग के पास 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की टीकाकरण के लिए कुल 62,885 वैक्सीन की डोज बची है।