पंचकूला के सेक्टर 17 में राजीव कॉलोनी में सोमवार देर शाम को तेज बारिश के चलते घर की छत नीचे गिर गई। इस हादसे में 6 साल की एक छोटी बच्ची की छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। हादसे का कारण घर की कच्ची मिट्टी की छत बताई जा रही है।
पंचकूला में सोमवार को भारी बारिश के कारण छत नीचे गिर गई जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं सेक्टर 14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी और सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी में तेज बारिश के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। कच्ची मिट्टी से बनी छत नीचे बैठे 4 बच्चों और एक व्यक्ति के ऊपर जा गिरी।
इस हादसे में 6 साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 3 अन्य बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पंचकूला के सेक्टर 14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी ने बताया कि बारिश के कारण घर की कच्ची मिट्टी की छत नीचे गिर गई जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राजीव कॉलोनी में छत गिरने से घायल हुए 23 वर्षीय रमजान ने बताया कि वह 4 बच्चों के साथ घर में बैठे थे तभी घर की छत नीचे गिर गई जिसमें दबने से कई लोगों को चोट आई है और एक बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उसे भी कई जगह पर चोटें लगी है ।