पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरजीत सिंह के ऊपर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कैप्टन के ऊपर लोगों के लिए काम न करने का आरोप लगाया। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए चन्नी ने कहाकि पंजाब में अब एक नया सिस्टम काम कर रहा है।
देर तक सोते थे कैप्टन
चन्नी ने कहाकि हमें पंजाब में सीएम बदलने की जरूरत क्या थी? असल में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री केवल दो घंटे काम करते थे, जबकि मैं दो घंटे काम नहीं करता। मैं बाकी सारे टाइम काम करता हूं और केवल दो घंटे आराम करता हूं। चन्नी ने कैप्टन पर निशाना साधते हुए आगे कहाकि वह काफी देर तक सोते रहते थे। मैं हर किसी से मिलता हूं। वह किसी से नहीं मिलते थे। इस तरह से चीजें अब बदल गई हैं और लोगों को बदलाव पसंद आ रहा है।
मैंने घर के आगे टेंट डलवा दिया है
चन्नी ने आगे कहाकि मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं तो क्या लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दूं? मैंने तो अपने अपने आवास के सामने टेंट डलवा दिया है। मैं चाहता हूं कि लोग आए और मुझसे मिलें। जब चन्नी से पूछा गया कि मुख्यमंत्री बदलने का फैसला इतनी देरी से क्यों लिया गया? इस पर चन्नी ने कहा हर चीज के लिए एक निश्चित समय और जगह होती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कोई ऐसे-वैसे शख्स तो हैं नहीं। उनके जैसे मजबूत शख्स को पद से हटाने के लिए सोच-विचार करना पड़ता है। चन्नी ने कहाकि कैप्टन मुख्यमंत्री रहते हुए भी भाजपा के संपर्क में थे। मैं मुख्यमंत्री नामित हो चुका था, लेकिन मैं सोच रहा था कि वह मुझे शपथ लेने देंगे या नहीं?