इंस्टाग्राम पर डिस्काउंट के नाम पर ठगे हज़ारों रूपये
शहर में लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाए बढ़ती जा रही हैं । इसी प्रकार की एक घटना सामने आई जिसमें इंस्टाग्राम पर टोरंटो की फ्लाइट बुक करवाने के नाम पर आरोपी ने ठगे 69,097 रूपये । पुलिस ने आरोपी श्रीकृष्ण वीरेंद्र कुमार गौतम को धोखाधड़ी के मामले में दबोच लिया है । पुलिस के पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लोगों को सस्ती टिकट दिलवाने के झांसा देकर उनसे ठगी करता था ।फिलहाल पुलिस आरोपी वीरेंदर को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी ।
महिला से फ्रेंडली होने पर ठगे 69 हज़ार
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिला के साथ फ्रेंडली हो कर सस्ती टोरंटो की टिकट दिलवाने का झांसा दिया था ।साथ ही उसने महिला को कहा की वह डीजीएस एयर इंडिया में एक कर्मी को जनता है ,जो उसे टिकट लेने पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दे सकता है। ऐसे में महिला ने उस व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए । पैसे ट्रांसफर होने के बाद ना ही महिला को टिकट मिली और ना ही उसके पैसे वापिस आए।