Home » Chandigarh » पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां होंगी ईवी से रेप्लेस

पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां होंगी ईवी से रेप्लेस

  • चंडीगढ़ के हर सेक्टर में बनेंगे हाई स्पीड चार्जिंग सेंटर

चंडीगढ़ प्रशाशन ने ईवी को प्रमोट करने के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी बना ली है । जिसका उदेशय पेट्रोल व् डीजल गाड़ियां को ईवी से रेप्लेस करना है ।  वहीं देखा जाए तो इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले बहुत कम ऐसे लोग हैं जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग कर रहें हैं।  वैसे तो वर्ष 2015 से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था ,लेकिन पिछले दो साल में केवल 150 कारें ही रेजिस्टर हुई हैं । इसी संख्या को बढ़ाने के लिए प्रशाशन ने ड्राफ्ट पॉलिसी को नोटिफाई किया है।

नए ईवी खरीदने पर मिलेगा इंसेंटिव

नए ईवी खरीदने पर इंसेटिव मिलने के साथ-साथ प्रत्येक सेक्टर में हाई स्पीड चार्जिंग सेंटर भी बनाया जाना है । शहर के पार्किंग एरिया ,माल्स और रेस्टुडन्ट की पार्किंग में भी लोगों को अपने व्हीकल्स को सस्ती दरों पर चार्जिंग करने की सुविधा मिलेगी । पॉलिसी को लेकर अब पार्लियामेंट्री कमेटी ने चंडीगढ़ को कहा की वेअपनी इस पॉलिसी को बाकि युटी के साथ भी साँझा करें ताकि वहां पर भी इस तरफ बेहतरी  के साथ काम किया जा सके ।

चंडीगढ़ में ईवी रजिस्ट्रेशन

2015 – 2 फोर व्हील्स ही रेजिस्टर हुए

2016 – 1 टू व्हीलर ही रेजिस्टर हुआ

2017 – 1 टू व्हीलर,9 थ्री व्हीलर और 13 कारें यानी कुल 23 व्हीकल्स ही रेजिस्टर हुए

2018 – 41 टू व्हीलर,168 थ्री व्हीलर और 3 कारें यानी कुल 212 व्हीकल्स

2019 – 20 टू व्हीलर,479 थ्री व्हीलर और 7 कारें यानी कुल 506 व्हीकल्स

2020 – 12 टू व्हीलर,322 थ्री व्हीलर और 36 कारें यानी कुल 370 व्हीकल्स

2021 – 198 टू व्हीलर,386 थ्री व्हीलर और 111 कारें यानी कुल 735 व्हीकल्स