Home » Chandigarh » रोज फेस्टिवल में हुआ म्यूजिक इवनिंग का आयोजन

रोज फेस्टिवल में हुआ म्यूजिक इवनिंग का आयोजन

चंडीगढ़ के सबसे खूबसूरत और आकर्षक रोज फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग रोज फेस्टिल देखने पहुंचे थे।शनिवार शाम को साढ़े 5 बजे जाने-माने पंजाबी गायक लखविंदर वडाली की लाइव परफॉर्मेंस होगी। इससे पहले सुबह 11 बजे हरियाणा के जाने-माने कलाकर घूमर डांस पेश करेंगे। 11.10 बजे फाग और धमाल पेश किया जाएगा।

नई दिल्ली के कलाकार सुबह 11.20 बजे फेस्टिवल में पपेट शो पेश करेंगे। राजस्थान के चुरु के कलाकार ‘मानक साहिब दीयां कलियां’ पेश करेगें। दोपहर 3 बजे मशहूर पंजाबी लोक गायक करमराज भादड़गढ़ लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। शाम को 4 बजे बीन जोगी डांस होगा। 4.30 बजे प्रसिद्ध जादूगर प्रदीप कुमार मैजिक शो पेश करेंगे।

फेस्टिवल में उपलब्ध हैं 1600 किस्मों के गुलाब

सुबह से ही कार्यक्रम का लुप्त उठाने के लिए लोग पहुँच जाते है । 30 एकड़ में फैले इस रोज गार्डन में कुल 1600 किस्मों के गुलाब लगे हैं। कोलकाता से गुलाब की विशेष किस्में भी मंगवाई गई हैं। महकते गुलाबों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रोज फेस्टिवल की शोभा बढ़ा रहे हैं।

फेस्टिवल में होगी म्यूजिकल इवनिंग

कोरोना के कारण दो साल से केवल औपचारिक रोज फेस्टिवल हो रहा था। पहले की तरह प्रतियोगिताएं और म्यूजिकल प्रोग्राम और कल्चरल नाइट हो रही हैं। सांस्कृतिक और पारंपरिक गीत- संगीत के भी कार्यक्रम चल रहे हैं।तीसरी लहर से निपटने के बाद पहली बार इस तरह से फेस्टिवल भव्य रूप से आयोजित हो रहा है।