ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ की शान को बरकरार रखने के लिए करीब 2000 कैमरे इनस्टॉल किए जा चुके हैं । इन कैमरों का मुख्य उदेश्य ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालो का चालान करना और चोरी जैसी घटनाओ को खत्म करना है । अभी तक ट्रायल के दौरान इन कैमरों से सिर्फ निगरानी की जा रही थी जबकि इसी माह से ऑनलाइन चालान कटने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।इन कैमरों की मदद से रूल्स तोड़ने वालो के घर पर चालान पहुंच जाएगा ।
घटना होने पर अलार्म बजेगा
शहर के 40 लाेकेशन पर ऑटोमेटिक चालान काटने के लिए एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) लगाए गए हैं। यह वह लोकेशन है जो ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुझाए गए हैं। बाकी 40 लोकेशन ऐसे है जहां पर सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है यहां पर कुछ भी अप्रिय घटना होने पर ऑटोमेटिक अलार्म सेंटर पर बज जाएगा।
वाहन चालक को मिलेगी जाम की सूचना
इन कैमरों से शहर में महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ और स्नैचिंग जैसी घटनाओ पर निगरानी रखी जाएगी । इसके लिए शहर के सरकारी स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, ट्यूबवेल्स, वाटर वर्क्स, सरकारी ऑफिसेज और पार्कों में भी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के जिस हिस्से में ट्रैफिक जाम होगा तो इसकी सूचना स्क्रीन पर वाहन चालक को मिल जाएगी। इससे ट्रैफिक भी डायवर्ट हो सकेगा।