चंडीगढ़ में सोमवार से द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है । अब इस फिल्म पर यूटी गुड्स एंड सर्विस टैक्स नहीं लगेगा है । इससे फिल्म की टिकट 14 फीसद तक सस्ती हो गई है । यह टैक्स छूट सभी कैटेगरी की टिकट पर दी गई है ।
फिल्म पर 28 फीसद जीएसटी लगता है । इसमें 14 फीसद स्टेट या यूटी और 14 फीसद सेंट्रल जीएसटी होता है । चंडीगढ़ ने अपने हिस्से के जीएसटी में छूट दी है । इससे पहले हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं ।
28 रूपये का होगा फायदा
सोमवार से पहले अगर फिल्म के किसी शो की एक टिकट 200 रुपये की आ रही थी तो अब यह टिकट 172 रुपये की आएगी । दर्शकों को सीधे सीधे 28 रुपये का फायदा होगा । ऐसे में इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकेंगे । राष्ट्र हित में आर्ट एंड कल्चर को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है ।
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के विचारों को भी पेश किया है फिल्म में
11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से खदेड़ने और नरसंहार की घटनाओं को बेहद ही संवेदनशील ढंग से दिखाया गया है । इसके अलावा एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में धार्मिक रूप से अलगाव की भावना रखने वाले स्टूडेंट्स और उन्हें भड़काने वाली एक टीचर के विचारों को भी प्रमुखता से व्यक्त किया गया है । इस फिल्म का यह हिस्सा दिल्ली की नामी यूनिवर्सिटी और एक स्टूडेंट लीडर से प्रभावित नजर आता है ।