चंडीगढ़ पुलिस ने पंचकूला और मोहाली में वाहन चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है । फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों से 5 वाहन बरामद किए हैं , इसके अलावा टीम आरोपियों से 60 वाहन बरामद करने का दावा कर रही है । पुलिस ने इन आरोपियों को गवर्नमेंट माडल स्कूल सेक्टर-52 के पास गिरफ्तार किया ।
चोरी की वजह जानकर पुलिस तक हुई हैरान
पूछताछ के दौरान नाबालिगों से वजह जान पुलिस वाले खुद हैरान और परेशान हो गए । नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि वह मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी करते थे । वाहन चलाने का शौंक पूरा करने के लिए वह चुराए हुए वाहन को कुछ दिन चलाने के बाद उसे छुपा देते थे ।
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े आरोपी
सूत्रों से वाहन चोरी करने वाले नाबालिगों कि सूचना पाने के बाद पुलिस ने तीनो को दबोच लिया । पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर सेक्टर-17 थाना, सेक्टर-36 थाना और मलोया थाना में दर्ज वाहन चोरी के मामले सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है । फ़िलहाल पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है ।
Note : This image is just for representative purpose , not of actual site .