Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में ओवरस्पीड वाहन के कट रहे ऑनलाइन चालान

चंडीगढ़ में ओवरस्पीड वाहन के कट रहे ऑनलाइन चालान

यदि आप चंडीगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में स्मार्ट कैमरे आपके वाहन की स्पीडोमीटर से ज्यादा तेज काम कर रहे हैं। हाई रेज्योलूशन वाले इन कैमरों के द्वारा ओवर स्पीड, रेड लाइट जम्प तथा ज़्ोब्रा क्रॉसिंग वॉयलेशन के चालान किए जा रहे हैं।

उद्घाटन के बाद कट चुके हैं 1800 चालान

अभी हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड
एंड कंट्रोल सेंटर) का उद्घाटन करने के बाद से ये कैमरे पूरी तरह से हरकत
में आ गए हैं। आपकी गाड़ी की ओवर स्पीड होते ही, या लाल बत्ती जंप करते
ही अथवा ज़्ोबरा क्रॉसिंग पर खड़े होते ही चालान आपके घर पर पहुंच जाएगा।
अभी तक 1800 से ज्यादा चालान जारी हो चुके हैं जिनमें 1300 से ज्यादा
चालान ओवर स्पीड तथा 500 से ज्यादा चालान लाल बत्ती जम्प करने वालों के
काटे गए हैं।

एंट्री प्वॉन्टस पर भी लगे हुए हैं कैमरे

इससे स्पष्ट है कि वाहन चालक चंडीगढ़ में दाखिल होने से पहले तेज रफ्तार
में होते हैं और  जैसे ही चंडीगढ़ में दाखिल होते हैं अपने वाहन की स्पीड
कम कर देते हैं। आपको बता दें। शहर में 47 ट्रैफिक जंक्शंस में से 10
जंक्शंस ऐसे हैं, जो शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर हैं तथा पंजाब-हरियाणा
से जुड़े हैं, जो इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) सुविधा
से लैस हैं। स्मार्ट कैमरों की मदद से आरएलए के रिकॉर्ड के हिसाब से
वॉयलेटर्स को चालान भिजवाए जा रहे हैं। चालान ऑनलाइन भुगतने की सुविधा है
लेकिन फिर भी ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर 29 कार्यालय में जाकर भी चालान का
भुगतान किया जा सकता है।