Home » Haryana » AC का कंप्रेसर फटने से लगी भीषण आग , एक घंटे की मेहनत कर फ़िरेब्रिगडे ने पाया काबू

AC का कंप्रेसर फटने से लगी भीषण आग , एक घंटे की मेहनत कर फ़िरेब्रिगडे ने पाया काबू

शुक्रवार को AC  का कंप्रेसर फटने से गुरुग्राम स्तिथ एक घर में भीषण आग लग गई । आग इतनी भयानक थी की फायर ब्रिगेड को भी उसपर काबू पाने के लिए एक घंटे की कड़ी मशक्क्त करने पड़ी । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है । मृतक संजय ऐसी , कूलर और फ्रीज ठीक करने का काम करता था ।

घटना के समय घर में अकेला था संजय

कंप्रेसर फटने के समय संजय घर पर अकेला था ।  उसकी बीवी बच्चों सहित उनके स्कूल गई हुई थी। कंप्रेसर फटने से आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी गली में काले धुएं का गुब्बार फैल गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। आग पर काबू पाने के बाद जब दमकल विभाग के कर्मी अंदर गए तो अंदर शव मिला ।  जो की मकान  मालिक संजय का था ।

सिलिंडर फटने की मिली थी सूचना

दमकल विभाग के कर्मी देवेंदर कुमार का कहना है कि उन्हें घर में सिलिंडर फटने की सूचना मिली थी । लेकिन मौके पर आकर देखा तो सिलेंडर नहीं, बल्कि AC का कंप्रेशर फटा मिला। साथ में एक फ्रीज भी रखा हुआ था। हादसे के समय संजय कार्य कर रहा था या बैठा था यह अभी तक नहीं पता लगा ।  पुलिस की मदद से शव को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है ।