Home » Others » चण्डीगढ़ पुलिस ने एक दिन में सुलझाया किडनैपिंग केस

चण्डीगढ़ पुलिस ने एक दिन में सुलझाया किडनैपिंग केस

मनीमाजरा में रहने वाली निशा  ने 9 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी 13 साल की बेटी घर से गायब हो गई है वह अपनी बेटी को हर संभव जगह पर ढूंढ चुकी है लेकिन वह नहीं मिली। निशा बीबी ने पुलिस को बताया की उन्हीं के घर में रहने वाली हिलेना खातून (27) भी गायब है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कर जांच शुरू की। पुलिस ने हिलेना का नंबर ट्रेस किया जिसकी लॉकेशन दिल्ली के पहाड़ गंज की थी। पुलिस की टीम ने दिल्ली पहुंचकर ट्रैस की लॉकेशन के अनुसार छापेमारी की और बच्ची और महिला को वहां से बरामद किया। जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को सुरक्षित उसके घर वालों को सौंप दिया।
आरोपी महिला हिलेना को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भरोसे का फायदा उठाकर किया अगवा
अगवा बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी महिला हिलेना उन्हें कुछ महिने पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मिली थी। हिलेना ने खुद को पश्चिम बंगाल का बताया और कहा की उसके पास रहने के लिए घर नहीं है और न ही पैसे है। तो बच्ची की मां तरस खाकर उसे अपने घर ले आई। जिसके बाद लगभग तीन महीने से हिलेना निशा  के परिवार के साथ रह रही थी। 9 अक्टूबर को वह बच्ची के साथ घर पर अकेली थी और मौका का फायदा उठाकर उसने बच्ची को किडनैप कर लिया।

image used is just for the symbolic purpose