28 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार देते हुए 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राम रहीम के साथियों ने पंचकूला व सिरसा में आम जनता को भकड़ाकर दंगे करवाए थे। जिसमें 40 लोग मारे गए थे।
घटना के बाद राम रहीम के साथियों को दंगे करवाने और राजद्रोह के जुर्म में जेल में रखा गया था।
बीती 6 नवम्बर को हनीप्रीत को कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद हनीप्रीत सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा पहुंची और उसने डेरा में होने वाली नामचर्चा में परिवार संग हिस्सा लिया। हनीप्रीत वहां लगभग 40 मिनट तक रूकी। शाम 5 बजे नामचर्चा खत्म होने पर वह डेरे में अपने निवास स्थान मकान नंबर 337 में चली गई। वहां वह पूरा दिन अपने परिवार के साथ रही।
हनीप्रीत को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पुलिस विभाग को एक बड़ा झडक़ा लगा है और अब पुलिस विभाग इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में रिवाइज पिटीशन दायर करने की तैयारी कर रहा है।