Home » PassengerTrain » सेक्टर-17 में शिफ्ट हुई मंडी के पहले ही दिन मिला कोरोना संदिग्ध

सेक्टर-17 में शिफ्ट हुई मंडी के पहले ही दिन मिला कोरोना संदिग्ध

चण्डीगढ़। सेक्टर-26 में लगने वाली मंडी को लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए सेक्टर-17 के बस स्टैंड में अस्थाई तौर पर शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन मंडी के शिफ्ट होने के पहले दिन ही वहां कोरोना का संदिग्ध मिला है। जिससे मंडी में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक व्यक्ति में कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है।

संदिग्ध की पहचान सेक्टर-26 मंडी में रहने वाले राजू के रूप में हुई है। आज सुबह से राजू को उल्टी, दस्त और बुखार था, जिसके कारण लोगों को शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को बुलाया और राजू की जाँच करवाई। सस्पेक्ट की मेडिकल जांच में टेंपरेचर 103 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके बाद संदिग्ध के कोरोना के सैम्पल ले लिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी। लेकिन रिपोर्ट आने तक उसे हाॅस्पिटल में ही एडमिट रखा जाएगा।