Home » PassengerTrain » रविवार को कोरोना से एक और मौत, आए 36 नए मामले

रविवार को कोरोना से एक और मौत, आए 36 नए मामले

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस महामारी ने शहर में बुरी तरह से फैल चुकी है। शहर में अब लगभग हर सेक्टर से कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। कोरोना के कारण शहर के एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह सेक्टर-38 डी मद्रासी कॉलोनी में रहता था। ये बुजुर्ग सेक्टर-48 में स्थित हॉस्पिटल में एडमिट था। बुजुर्ग कुछ दिन पीजीआई में भी रहा। देर रात बॉडी को जीएमसीएच-३२ की मॉर्चरी में रखवा दिया गया। जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।

रविवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से आंकड़ा 900 तक पहुंच गया है। शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है। अब तक 572 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सूद धर्मशाला, धनवंतरि अस्पताल से रविवार को 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। रविवार को डिस्चार्ज किए गए 17 लोगों में सेक्टर-46 के वृद्ध, सेक्टर-45 का युवक, धनास की युवती, सेक्टर-29 के महिला व पुरुष, रायपुर खुर्द का पुरुष, सेक्टर-46 निवासी युवती, मनीमाजरा निवासी 15 वर्षीय किशोरी शामिल हैं।

वहीं रविवार को चण्डीगढ़ में 36 नए कोरोना संक्रमित मामले पाए गए। जिनमें 26 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। इनमें सेक्टर-15 का एक पुरुष, सेक्टर-19 में51 वर्षीय पुरुष व 28 वर्षीय युवक, सेक्टर-21 में 11 साल का लड़का व 12 साल की लड़की व 20 वर्षीय युवती संक्रमित मिले हैं। सेक्टर-23 में एक पुरुष, सेक्टर-24 में सात वर्ष की बच्ची, सेक्टर-30 में 35 वर्ष की महिला, सेक्टर-37 में महिला व पुरुष, सेक्टर-40 में दो पुरुष व एक महिला, सेक्टर-41 में एक वृद्ध और दो युवक, सेक्टर-42 में वृद्ध, सेक्टर-47 में तीन लोग, सेक्टर-48 में छह वर्ष की बच्ची, धनास में दो पुरुष, मलोया में एक व्यक्ति और मनीमाजरा में दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसी तरह मौलीजागरां में 2 लोग, PGI कैंपस में एक युवक, रायपुर खुर्द में 39 वर्षीय युवक और रामदरबार में 2 पुरुष कोरोना के शिकार हुए हैं। 35 नए मरीजों के साथ शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 887 हो गई है।

सेक्टर-22 स्थित हेल्थ सेंटर की फार्मासिस्ट जगजीत कौर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। सिविल हॉस्पिटल में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत जगजीत कौर के पति जो GMSH-16 में IT सेल में कार्यरत हैं, उनके संपर्क में आने से उनके साथ काम करने वाले 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन फार्मासिस्ट के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा उनकी 7 साल की बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। फार्मासिस्ट के पति का सोमवार को दोबारा कोरोना टेस्ट होगा।