Home » Others » 24 घंटे मिलेगी बिजली: चंडीगढ़ प्रशासन

24 घंटे मिलेगी बिजली: चंडीगढ़ प्रशासन

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन के तहत शहर में आधुनिक मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर व स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के लिए प्रशासक को भेजे गए 28 करोड़ रुपये के टेंडर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। चंडीगढ़ बिजली विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। एमपी सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन (इलेक्ट्रिसिटी व इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) और विद्युत मंत्रालय के बीच अगले तीन सालों के लिए शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति को लेकर समझौता हस्ताक्षर हो चुका है। प्रशासक की मंजूरी के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंडस्ट्रियल एरिया व उसके आसपास के कुछ क्षेत्र में स्मार्ट ग्रिड सिस्टम इंस्टाल करना शुरू कर दिया जायेगा। नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन प्रोजेक्ट के लिए पहले डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रीसिटी कमेटी ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए करीब 50 करोड़ का बजट पास कर मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा था। लेकिन मंत्रालय ने फिलहाल 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। योजना के तहत शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर व अंडरग्राउंड बिजली की लाइनें बिछाई जाएंगी।