सभी महिलाओं की ख्वारहिश होती है कि उनक बाल लंबे स्वकस्थन, चमकदार और रूसीरहित हों। सुन्दहर बाल औरतों की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। रेशमी जुल्फें , नागिन सी चोटी, काली घटा पता नहीं क्या क्या उपमाएं दी गई हैं बालों के लिए। आप भी हैल्दी, चमकदार बालों की मलिका बन सकती है। आजमाएं कुछ नीचे दिए टिप्स को-
1. रूखे बाल होने पर सप्ताह में दो बार तेल की मालिश करें ताकि बालों में नमी बनी रह सके और बालों को पोषण भी मिलता रह सके।
2. बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए बालों पर एरंडी (castor oil) का तेल लगाएं।
3. कोई-कोई शैंपू बालों को चिपचिपा बना देता है। ऐसी अवस्थाा में उसे शीघ्र बदल लें।
4. ऑयली बालों पर ऑयल बेस्डा कंडीशनर का प्रयोग न करें।
5. बालों की कंडीशनिंग के लिए दही, बीयर व अंडे का प्रयोग करें।
6. अगर बाल टूटते हों तो उन पर आराम से खुली तरफ से कंघी करें उन्हें कस न बांधें, न ही खीचें।
7. ड्राई बालों पर हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें। इससे बाल अधिक टूटेंगे। उन्हेें नेचुरल रूप से सूखने दें।
8. दो मुंहे बालों से बचने को उनकी ट्रिमिंग कराते रहें।
9. कलरिंग व स्ट्रेेनिंग से बचें। इनके प्रयोग से बालों की प्राकृतिक सुंदरता चली जाती है।