नगर सुधार सभा पंचकूला और लायंस क्लब ने झुग्गी झोपडी के बच्चों और औरतों को कपड़े, मिठाई व टॉफियां बांटी। हर वर्ष की तरह स्लम बच्चों की मदद की जाती है। इसके इलावा आए हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें बताया कि अगर कोई बच्चा क्लब में पढऩा चाहेगा उसके मां बाप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
सभा का मकसद है कि ऐसे बच्चों की जितनी भी मदद की जाए उतनी कम है। आज इस महंगाई के दौर में ये लोग मजदूरी करके भी अपने बच्चों का पालन और पोषण नहीं कर सकते क्योंकि रोटी के लाले पड़े हुए हैं। चेयरमैन तरसेम गर्ग ने बताया कि आज के युग में इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरुरी है जिससे कि ये बच्चे समाज में अपना नाम कमा सके। इस मौके पर प्रधान अंजू गोयल, सैक्ट्री शारदा नागपाल, कैशियर पुष्पा राजपूत, पीडीपी सवृंदरा चोपड़ा, तमन्ना चोपड़ा उपस्थित रहे ।