पिंजौर के रतपुर कालोनी में एक अजीबो गरीब चोरी का मामला सामने आया है। चोरो ने 6 दिन से बंद पड़े घर में इस ढंग से वारदात को अंजाम दिया कि पुलिस भी उलझन में पड़ गयी। चोरों ने अलमारी में रखे लाखों के गहनों छोड़ केवल सोने की एक चेन, एटीएम कार्ड और 10 हजार कैश चोरी किए। अलमारी में रखी सोने की 6 रिंग, लाॅकेट, पायल, लैपटाॅप, कैमरा, कपड़े अन्य कीमती सामान वहीं सुरक्षित पड़ा मिला।
Read More: व्यापारी ने अपने पूरे परिवार को गोली मारकर की खुदखुशी, 3 की मौत।
उर्मिला जोकि 6 दिन पहले बाहर गयी थी, जब घर लोटी तो देखा की 4 कमरों में से एक कमरे का टाला टूटा हुआ था। उर्मिला ने चोरी की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने आने पर जब अलमारी खोलकर देखी तो चोरी हुए सामान का पता चला। उर्मिला ने बताया कि उसके बैंक खाते में करीब साढ़े 4 लाख रुपये हैं। जांच करने पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत एटीएम कार्ड बंद करवाने की हिदायत दी।
News Source HERE