Home » Others » तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बस को मारी टक्कर

तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बस को मारी टक्कर

बुधवार रात करीब सवा एक बजे फेज-6 मोहाली में बाबा बंदा सिंह बहादर बस टर्मिनल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार दूध के टैंकर ने हिमाचल रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था की एक युवक की मौत हो गई, जबकि 22 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

ऐसे हुआ हादसा
हिमाचल रोडवेज की बस धर्मशाला से हरिद्वार जा रही थी। रात सवा एक बजे के करीब जब यह बस मोहाली फेज-6 के बस अड्डे से बाहर निकली तो वेरका प्लांट की ओर से आ रहे वेरका दूध के टैंकर के साथ उसकी टक्कर हो गई। बस चालक ने दूध के टैंकर से बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन फिर भी दोनों आपस में टकरा गए। इसके बाद बस बेकाबू होकर पेड़ से जाकर टकरा गई।

हादसे के बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल फेज-6 भर्ती करवाया। हादसे में बस के ड्राइवर हरविंद्र सिंह निवासी लुधियाना और कंडक्टर रजिंद्र कुमार निवासी कांगड़ा सहित 22 व्यक्ति जख्मी हो गए। ड्राइवर और कंडक्टर सहित 4 व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते उनको पीजीआई, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। कैंटर का ड्राइवर टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।