पिंजौर गार्डन के साथ खुले AQUA वाटर पार्क में 14 फरवरी को 32 वर्षीय पुनीत कौर की हुई दर्दनाक मौत के बाद पुलिस ने पुनीत के पति अमरजीत की शिकायत पर धारा 304 ए के तहत AQUA वाटर पार्क के मालिक सुशील मलिक और मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है। अमरजीत ने पुलिस में दर्ज करवाए मामले में बताया कि पार्क मैनेजमेंट द्वारा रेसिंग कार की सवारी को सुरक्षित बताने के बाद भरोसा कर टिकट लेकर अपनी पत्नी के साथ बैठकर गाड़ी चलाई लेकिन अचानक पत्नी के हेलमेट का लॉक खुल गया और हेलमेट नीचे गिर गया । वह हेलमेट उठाने के लिए झुकी। उसके बाल कार सीट के पीछे इंजन की चेन में फंस कर खिंच गए थे । इस हादसे में उनकी पत्नी पुनीत की मौत हो गई। पिंजौर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि वीरवार पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारन आया सामने
डॉ. मुनीष ने पोस्टमार्टम किया, जो करीब एक घंटा चला। रिपोर्ट के बारे में डॉ. ने बताया कि न्यूरोजेनिक शोक के चलते पुनीत कौर की मौत हुई है। न्यूरोजेनिक शोक में गर्दन की हड्डी टूट जाती है और स्पाइनल कोड भी डैमेज हो जाता है।