चण्डीगढ़। शहर में कोरोना के हाॅटस्पाट कहे जाने वाले बापूधाम काॅलोनी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन। कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज बापूधाम से ही पाए जा रहे है। जिसके चलते बापूधाम के पाॅकेट नंबर-15 को पिछले 54 दिनों से पूरी तरह से सील किया गया है।
लेकिन सोमवार को एरिया में सील होने परेशान हुए लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर इक्ट्ठा हो गए। जिसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने सड़क पर कचरा बिखराकर रोष प्रदर्शन किया।
20 दिनों से नहीं आया कोई नया केस, हटाई जाए सील
बापूधाम के लोगों की शिकायत है कि पिछले 20 दिनों से उनके एरिया में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है लेकिन फिर भी वहां से सील को हटाया नहीं जा रहा है। जिस पर DSP दिलशेर सिंह चंदेल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके एरिये को भी खोला जाएगा।
नहीं मिल पा रहा राशन, लोग भूखा रहने पर हुए मजबूर
लोगों का कहना है कि जब से यहां सील किया गया है तब से केवल दो बार ही लोगों को राशन दिया गया है। वह राशन भी इतना कम था कि परिवार का पेट भरना मुश्किल है। प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैए उन्हें मास्कए सेनेटाइजर भी नहीं दिए जा रहे हैं।