मोहाली। खरड़ के पास पड़ने वाले गांव त्यूड़ में बसी झुग्गियों में आग लगी। जिससे वहां रहने वाले मजदूरों की लगभग 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गियों में लगी आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप ले लिया कि 4 साल का बच्चा खुद को बचाने असफल हो गया और बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल हो गईं। जिसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल पहुंचाया गया।
पंजाब मुख्यमंत्री ने 2 लाख रूपये देने का एलान किया
झुग्गियों में आग लग जाने के कारण मजदूर बेघर हो गए। सभी मजदूरों को गुरूद्वारा साहिब में ठहराया गया। जहां उन्हें खाने व अन्य जरूरत की सुविधाएं दी गई।
झुग्गियों में आग लगने व 4 साल के बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये देने का एलान किया।
आग लगने की वजह की हो रही जांच
गांव त्यूड़ की भजौली रोड़ के पास बनी झुग्गियों में ज्यादातर मजदूर लोग ही अपने परिवार के साथ रहते है। आग दोपहर के करीब साढ़े 3 बजे लगी। इस तरह अचानक आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।