चण्डीगढ़। शहर के कोरोना हाॅटस्पाॅट बने बापूधाम को प्रशासन की ओर से कुछ राहत मिली। मंगलवार शाम को प्रशासन द्वारा बापूधाम में लगी सील को हटा दिया गया। जिसके बाद लोगों को अपने घरों से बाहर जाने-आने की इजाजत मिली।
अप्रैल से ही बापूधाम को सील कर दिया गया था लेकिन सील होने के बावजूद भी यहां से हर रोज कोरोना के मरीज मिल रहे थे। 2 मई को एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। शहर में सबसे से कोरोना संक्रमित लोग बापूधाम में पाए गए है।
जिस कारण इस एरिया को पिछले काफी समय से सील रखा गया था लेकिन अब बापूधाम के कुछ एरिया में 28 दिन से से कोरोना को कोई नया मामला सामने न आने पर यहां के 7 पाॅकेट्स को खोल दिया गया हैं। वहीं 1 पाॅकेट अभी भी सील है क्योंकि यहां पर हालंहि में एक कोरोना का मरीज मिला हैै।
बापूधाम के इन 7 एरिया को खोल दिया गया है। पाॅकेट नंबर 4- ब्लाॅक नंबर 717 से 720 तक, पाॅकेट नंबर 5- ब्लाॅक नंबर 714 से 718 से 719 तक, पाॅकेट नंबर 7- ब्लाॅक नंबर 723 से 724 और 730 तक, पाॅकेट नंबर 13- ब्लॉक नंबर 291 से 338 और 350 से 372 तक, पाॅकेट नंबर 14- ब्लॉक नंबर 425 से 447 और 471 से 516 तक, पाॅकेट नंबर 16-50 से 58 और 83 से 91 और 101 से 180 तक, पाॅकेट नंबर 20- 337 से 354 और 364 से 401 और 404 से 423 तक।
लेकिन पॉकेट नंबर-15 को अभी भी बंद ही रखा गया है।