Home » Others » धनतेस पर ट्राईसिटी में फॉर व्हीलर्स डीलर्स की मौज़

धनतेस पर ट्राईसिटी में फॉर व्हीलर्स डीलर्स की मौज़

  • उम्मीद से दोगुना रहा धनतेस पर फॉर व्हीलर्स का बिजनेस

इस बार धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सोने पर सुहागा साबित होगा। लॉकडाउन के बाद से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार तेजी देखने को मिली, नवरात्र से लेकर धनतेरस तक फॉर व्हीलर सेगमेंट की बंपर सेल्स से ऑटोमाबाईल कंपनियां दिख रहीं हैं। अकेले ट्राइसिटी में आज धनतेरस के मौके पर करीब 1800 से ज्यादा फॉर व्हीलर्स की डिलीवर की जाएंगी। पिछले साल के मुकाबले इस साल कार सेंगमेंट में बिजनेस बढिय़ा रहा है।
बर्कले ह्यूंडई के जीएम अनुसार शुक्रवार को 35 फॉर व्हीलर्स की डिलीवरी होगी। खुशी है कि इस बार लोग कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए ट्रांसपोर्ट की वजह से अपने फॉर व्हीलर्स खरीद रहे हैं। इस वर्ष लॉकडाउन के बाद से कारोबार में तेजी रही, जो काफी सुखद रहा। कुल 138 फॉर व्हीलर्स की हुई डिलीवरी दी हैं।

मारूति एरिना से मिली जानकारी अनुसार दो डीलरशिप में 138 कारों की डिलीवरी होगी। इसमें एरिना में 105 और 33 नेक्सा कारें रही।

ह्यूंडई कार डीलर बरिदर सिंह सलूजा ने बताया कि पहले फॉर व्हीलर्स में लोगों का इंटरेस्ट कम था लेकिन फैस्टिवल सीजन में बढिय़ा रिस्पांस रहा। धनतेरस में अच्छी सेल्स हो रही है। उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसी ही तेजी रहेंगी। फॉर व्हीलर्स की मैन्यूफैक्चरिंग दोबारा शुरू होने की वजह से भी सेल्स में बढ़ौतरी आई है। लोग कई मॉडल पहले ऑर्डर करवा रहे थे, ऐसे में अब उनको समय पर डिलीवरी हो पा रही है।

Note: Image is just for representative purpose.