Home » Others » टेम्परेरी लिफ्ट बनी अभिषेक की मौत का कारण

टेम्परेरी लिफ्ट बनी अभिषेक की मौत का कारण

  • दवा कंपनी की टेम्परेरी लिफ्ट कैसे बनी अभिषेक की मौत का कारण

मोहाली के मैडिसन कंपनी में काम करने वाले 24 साल के लडक़े की मौत हो गई। कंपनी मालिक ने तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए टेम्परेरी लिफ्ट बनवाई हुई थी। जिसमें सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं था। यही लिफ्ट अभिषेक के लिए मौत का ग्रास बन गई। हादसा सेक्टर-90 की मैडिसिन कंपनी में जगतपुरा का रहने वाला अभिषेक जब लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक जा रहा था तो लिफ्ट के बाहर लगा एक लोहे का एंगल उसकी कान व गर्दन के बीच के हिस्से में घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जैसे ही तीसरी मंजिल पर लिफ्ट खुली तो वहां पहले से इंतजार कर रहे वर्कर अभिषेक को देखकर हैरान हो गए। खून से लथपथ अभिषेक को सोहाना सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी मेें कंपनी के मालिक दिल्ली निवासी विकास सेठी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया। मालिक विकास सेठी फरार है।

जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि सेक्टर-90 में दवाओं की फैक्टरी है। जगतपुरा का रहने वाला अभिषेक काम कर रहा था। फैक्टरी के मालिक ने बाहर की तरफ एक टेम्परेरी लिफ्ट बनवाई हुई है। इससे ग्राउंड फ्लोर से सामान तीसरी मंजिल तक लाने-ले जाने का काम होता है। शाम को अभिषेक ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल पर सामान लेकर जा रहा था। जैसे ही वह लिफ्ट में चढ़ा और उसने बाहर की तरफ गर्दन निकाली तो उसी समय लिफ्ट के एंगल पर लगी लोहे की पत्ती उसके कान व गर्दन के बीच के हिस्से में घुस गई और उसकी नसें कट गईं। ज्यादा खुन निकलने की वजह से उसकी मौत हो गई।