Home » Videos » पहले ही प्रयास में पंचकूला की बेटी ने लपका लेफ्टिनेंट का रैंक

पहले ही प्रयास में पंचकूला की बेटी ने लपका लेफ्टिनेंट का रैंक

  • पंचकूला की बेटी ने बढ़ाया मान, 21साल में बनी इंडियन आर्मी में  लेफ्टिनेंट

पंचकूला के अमरावती एनक्लेव की 21 साल की महिमा ने शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन टेक्निकल ऑफिसर्स एंट्री 26 इन सिविल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में फस्र्ट रैंक हासिल की है। हैरत की बात है कि पहले ही प्रयास में महिमा ने यह उपलब्धि हासिल की है। महिमा ने हाल ही में (पेक) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा हुआ है।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट का रैंक मिलेगा।एक खास इंटरव्यू में महिमा ने बताया कि इन पोस्ट के लिए हजारों की तदाद में सिविल इंजीनियर्स ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 700 को शार्ट लिस्ट किया गया और बेहद टफ कंपीटिशन के बाद आल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है। महिमा के पिता एनके सिंगला चीफ ड्राफ्टमैन के पद पर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एचवीपीएन मे हैं और मां प्रतिभा सिंगला हरियाणा के टूरिज्म विभाग में आर्किटेक्ट हैं। जबकि बड़ा भाई मोहिता सिंगला आइटी फील्ड में है। उधर, पेक डायरेक्टर प्रो. धीरज सांघी ने अपनी स्टूडेंट की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

महिमा ने बताया कि 2017 में पेक के एक प्रोग्राम में कारिगल युद्ध के दौरान बहादुरी दिखाने वाली वार वैटर्न वशिका त्यागी के एक लैक्चर को सुना बस उसकी बातों से वह इतनी प्रभावित हुई कि मन में ठान लिया कि बस अब इंडियन आर्मी ज्वाईंन करनी है।

महिमा ने पंचकूला के डीसी मॉडल स्कूल से 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में डीसी मोंटेसनरी स्कूल(मनीमाजरा) से 95 फीसद अंक हासिल किए हैं। स्टेट लेवल पर पेटिंग में कई अवार्ड भी हासिल किए हैं। गिटार और बागवानी इनकी हॉबी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह आर्मी की एडवेंचर लाइफ को लेकर काफी उत्साहित है और अब देश की सेवा करेंगी।

Picture Source: Facebook