पंचकूला मोरनी के बिच हेलीकाप्टर सर्विस शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू होने से आप 10 मिनट में मोरनी पहुंच जाएंगे। इसका ट्रायल 29 सितंबर को पहले ही हो चुका है। अभी फिलहाल डीसी से टेंपरेरी परमिशन लेकर शुरू की जाएगी। सफल होने के बाद शिमला, अमृतसर, मंसूरी के लिए योजना बनाई जा रही है। 29 को सीएम मनोहर लाल और स्पीकर हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता खुद सेक्टर 3 पंचकूला से मोरनी तक हेलीकॉप्टर में गए थे। इसके लिए सरकार इस सेवा की मंजूरी दे चुकी है। मोरनी से टिकरताल पहुचने तक तीन पेकेज का प्राबधान भी रखा जाएगा। जो लोग केवल मोरनी के लिए ही जाएगें उनका किराया करीब तीन हज़ार चार्ज करने पर विचार चल रहा है। अभी हेलीकॉप्टर में पायलट के इलावा पांच से छह लोग बैठ सकेगें।
हाल ही में हरियाणा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टिककर ताल में पेरासेलिंग, पेरोमोटर और जेट स्कूटर जैसी सुविधाओं का उद्घाटन किया था। इसके साथ साथ होम स्टे और फार्म स्टे पालिसी को मंजूरी भी दे-दी गयी है। साथ ही पॉलिसी के तहत नामंकन कराने वालों को सीएम ने सम्मानित भी किया था और कहा कि पर्यटकों के लिए टिककर ताल आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इसके अलावा पर्यटकों के लिए बस सेवा की शुरुआत भी की गई । इस समय पर्यटन निगम की और से दो बसे किराए पर ली है। जिसमे से एक बस पंचकूला जिले के पर्यटन सथलों पर और दूसरी बस धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी। इसका किराया केवल 51 रुपए रखा जाएगा। कुछ महीनों के बाद किराया बढ़ाया जा सकता है। इसका टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर रेड बिशप और सेक्टर 1 में खोला जाएगा।