पंचकूला अमरटेक्स रोड पर सड़को की हालत बद से बत्तर हो चुकी है। सड़कों को देख कर यह समझ नहीं आ रहा है के सड़क में खड्डे है या खड्डो में सड़क। सड़के एक दम टूटी -फूटी पड़ी हुई है। जिस कारण वहा पर गन्दा पानी जमा हो जाता है जो वहा पर रहने वाले लोगो और वहा से आने जाने -वाले लोगो कि सेहत के लिए बहुत ज्यादा ख़राब है।
एक तरफ तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाती है वही दूसरी और सरकार इन टूटी सड़को और गंदे पाने से होनी वाली बीमारियों पर ध्यान नहीं देती। पंचकूला समाचार से बातचीत के दौरान सेक्टर 19 से अमरटेक्स रोड पर जाने वाले एक युवक ने बताया कि सड़क कि हालत बहुत ख़राब है। सड़क में बहुत ज्यादा गड्ढे है जिसमे गन्दा पानी भरा हुआ है जिस कारण आसपास के लोगो को बहुत समस्या हो रही है। साथ ही लोगो को उस रोड से आने -जाने में भी बहुत ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
वहा पर मौजूद लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि सड़को कि हालत बहुत ज्यादा ख़राब है जिस कारण उस एरिया में रहने वाले लोगो को हर दिन बहुत सी समस्याओ का सामना करना पढ़ रहा है। उन्होने कहा कि सरकार इलेक्शन से पहले इतने बड़े -बड़े वादे करती है लेकिन इलेक्शन जितने के बाद कुछ काम नहीं करती है सरकार को इन बातों पर गौर फरमाना चाहिए ताकि शहर में फैलने वाली बीमारियों से लोगो को बचाया जा सके।