Home » Chandigarh » HSSC फर्जीवाड़ा में 42 आरोपियों को मिल चुकी है बेल

HSSC फर्जीवाड़ा में 42 आरोपियों को मिल चुकी है बेल

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस न लगाने पर कुछ संदिग्ध उमीदवारो को पकड़ा गया था । इन उम्मीदवारों की जाँच करने के बाद यह पाया गया कि फिजिकल और रिटेन एग्जाम में अलग अलग उमीदवार बैठे थे । इस मामले कि जाँच के बाद करीबन 133 संदिग्ध उमीदवार मिले ,जिस पर पुलिस ने करीब 8 एफआईआर दर्ज करी थी । हरियाणा पुलिस भर्ती फर्जीवाडे में एसआईटी ने 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया, परंतु इनमें से 42 को जमानत मिल चुकी है।

एसआईटी ने माँगा ड्यूटी कर्मचारियों का रेजिस्टर

एसआईटी इंचार्ज विजय कुमार का कहना है कि आयोग ने  HSSC से भर्ती के समय फिजिकल और स्क्रीनिंग के समय जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी । उन्हें जांच में शामिल करने के लिए ड्यूटी रजिस्टर मांगा है, ताकि आरोपियों के खिलाफ केस को सॉलिड बनाया जा सके और सबूत जुटाए जा सकें।

HSSC और पुलिस के बीच का मामला है रिकॉर्ड

फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया था । पुलिस ने अधिकतर केसों में रिकॉर्ड को प्रभावित करने वाली दलीलें अदालत के समक्ष रखीं।  परंतु अदालत ने माना कि रिकॉर्ड को प्रभावित नहीं किया जा सकता। क्योंकि रिकॉर्ड का मामला पुलिस और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के बीच का है।