हेल्थ डिपार्टमेंट चंडीगढ़ ने मरीजों की सुविधा के लिए 24×7 टेली कंसल्टंसी सर्विस और ई-संजीवनी एप की सुविधा शुरू की है । यह सुविधा मुफ्त होगी । इसके लिए जीएमएसएच-16 में कंट्रोल रूम बनाया गया है । इसे वेब आधारित राष्ट्रीय टेली कंसलटेशन सर्विस ‘ई संजीवनी ओपीडी’ में कई तरह के लाभ मरीजों को मिल पाएंगे।
ऐसे ले सकते हैं लाभ
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीजों को अपने मोबाइल फ़ोन में esanjeevaniopd.in या ई संजीवनी ओपीडी एप इनस्टॉल करना होगा । यह मुफ्त सेवा चंडीगढ़ प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर के सेहत कार्यक्रम के तहत दी जा रही है। इस सुविधा में एप डॉक्टर से वीडियो कॉल के जरिये कंसल्ट कर सकते हैं । साथ ही डॉक्टर मैसेज के जरिये दवाई लिख कर भेजेंगे ।
समय और पैसा दोनों होंगे सेव
डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए लोगो को घंटो वेट करना पड़ता था और साथ ही दूर से आने वाले लोगों को काफी खर्चा कर आना पड़ता था । लेकिन इस सर्विस से समय और पैसा बचने के साथ साथ हॉस्पिटल में भीड़ भी कम होगी। इससे पहले शहर के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान पीजीआई समेत शहर के बाकी दो बड़े अस्पतालों में टेली कंसलटेशन की सामान्य रुप से सेवाएं जारी हैं।