मोहाली के जीरकपुर में नव निर्माण फैक्ट्री में शेड गिरने से चार मजदूर घायल हो गए । फ़िलहाल घायलों की हालत नाजुक है , जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है । जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल लगाए जाने के कारण शेड गिरा है।
फैक्ट्री में 80 मजदूर कर रहे थे काम
हादसे के समय करीब 80 मजदूर वहां पर काम कर रहे थे । बताया जा रहा है कि यहां टायर की फैक्ट्री के लिए लोहे के शेड डाले जा रहे थे । घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीरकपुर नगर काउंसिल के ईओ गिरीश वर्मा, एसएचओ जीरकपुर ओंकार सिंह पहुंच गए हैं । वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
लोहे के एंगल सहित निचे गिरा शेड
मजदूर बिंदर ने बताया कि हादसा सुबह पौने 12 बजे के करीब हुआ । साढ़े 11 बजे लेबर ने चाय पी और जब वह शेड डालने के लिए ऊपर चढ़े तो लोहे के एंगल सहित शेड नीचे गिर गई। नीचे काम कर रहे मजदूरों पर लोहे के एंगल और शेड गिर गई। इस फैक्ट्री के लिए शेड का ठेका राजस्थान के ठेकेदार बलविंदर सिंह को दिया है जबकि फर्श व अन्य काम का ठेका दूसरे ठेकेदार के पास है।