Home » Chandigarh » शहर में पानी के तीन गुणा रेट नहीं बढ़ेगें – मेयर

शहर में पानी के तीन गुणा रेट नहीं बढ़ेगें – मेयर

चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। आम आदमी पार्टी ने सदन की कार्यवाही से पहले एक अप्रैल से बढ़ने वाले वाले पानी के दामों को लेकर मेयर सरबजीत कौर से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं सदन पहले एजेंडा पर चर्चा करने पर अड़ा रहा, उसके बाद शून्य काल में इस मुद्दे पर चर्चा की बात कही। मेयर ने कहा कि पानी के दाम तीन गुना नहीं बढ़ने देंगे।

यह एजेंडे भी हैं हाउस में

चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। आम आदमी पार्टी ने सदन की कार्यवाही से पहले एक अप्रैल से बढ़ने वाले वाले पानी के दामों को लेकर मेयर सरबजीत कौर से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं सदन पहले एजेंडा पर चर्चा करने पर अड़ा रहा, उसके बाद शून्य काल में इस मुद्दे पर चर्चा की बात कही। मेयर ने कहा कि पानी के दाम तीन गुना नहीं बढ़ने देंगे।

पानी के मुद्दे पर आधा घंटा चली बहस

पानी के मुद्दे पर हाउस को बताया गया कि आधा घंटा बहस पूरी हो चुकी है। ऐसे में हाउस में अन्य एजेंडों को लाना चाहिए। हालांकि पानी के रेट की स्लैब्स की मांग गुरबक्श रावत की मांग की। गुरुबक्श् रावत ने इससे पहले कहा कि मेयर सर्बजीत कौर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के साथ हुई बैठक में ‘मुकदर्शक’ बन कर बैठी रही। इस पर भाजपा पार्षदों ने एतराज किया और कहा कि मेयर की कुर्सी की गरिमा होती है। ऐसी शब्दावली नहीं बरती जानी चाहिए।