Home » Panchkula » नवरात्र मेले में मनसा देवी मंदिर पंचकूला में कड़ी सुरक्षा, कैमरों से होगी निगरानी

नवरात्र मेले में मनसा देवी मंदिर पंचकूला में कड़ी सुरक्षा, कैमरों से होगी निगरानी

पंचकूला के प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर में इस नवरात्र रौनक लौटेगी , पिछले साल लोगों में कोरोना का डर बना हुआ था ।  लेकिन इस बार 2 से 10 अप्रैल तक मेले का आयोजन किया जाएगा ।  जिसके चलते पुलिस ने मंदिर में सुरक्षा के इंतज़ाम किए हुए हैं । साथ ही मेले में फायर ब्रिगेड , एम्बुलेंस आदि की टीमें तैनात होंगी ।

पुलिस द्वारा लगाए जाएंगे 15 पुलिस नाके

सुरक्षा से समझौता न करते हुए पुलिस द्वारा 15 नाके लगाकर  1000 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की  जाएगी ।असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार कर मेले में तैनात की गई है, ताकि बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई की जा सके। विशेषकर एंटी सेबोटेज की टीम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, क्राइसिस मैनेजमेंट टीम, स्ट्राइकिंग रिजर्व, टीयर गैस स्क्वाड, बम डिस्पोजल, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया है।

नाकों पर 24 घंटे मौजूद रहेगी पुलिस

मेले में श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे।डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि मेले में आसपास सार्वजनिक स्थान पर संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उससे छेड़छाड़ न करें और तुरंत सूचना मेला कंट्रोल रूम के पास तैनात पुलिस कर्मचारियों को दें। मेले में बॉडी कैमरा से भी कड़ी निगरानी की जाएगी।