चंडीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पुलिस के लिए वांटेड था। पुलिस ने इसे मोहाली से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहाली निवासी सिमरनजीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने इससे एक देसी पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बिश्नोई गैंग के दीपक उर्फ दीपू बनूड़ से मिली सूचना के आधार पर की।
दीपू पर हत्या के चार केस हैं दर्ज
दीपू बनूड़ पर वर्ष 2016-17 में हत्या के 4 केस दर्ज हैं। 2014 से 2021 के बीच हत्या के प्रयास के 9 केस और 3 केस डकैती के हैं। इसके अलावा 2014 से लेकर 2021 के बीच आर्म्स एक्ट के 13 केस उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दर्ज पाए गए। 12वीं पास दीप पटियाला के बनूड़ का रहने वाला है और बेरोजगार है। इसी तरह सिमरनजीत सिंह भी 12वीं पास है और बेरोजगार है।
क्लू से पड़के जा रहे हैं आरोपी
एसपी केतन बंसल के निर्देशानुसार आपरेशन सेल के इंचार्ज अमनजोत सिंह के सुपरविजन में 15 मार्च को एक बदमाश इंद्रपीत सिंह उर्फ पैरी को सेक्टर-32 से पुलिस ने दबोचा था। उससे भी अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ था। उसकी गिरफ्तारी में मिले क्लू के आधार पर पुलिस की टीम ने दीपू बनूड़ को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। अब उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम ने मोहाली स्थित गांव नंडयाली में छापामारी कर आरोपित सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।