धनास की मार्बल मार्केट में बुधवार सुबह चंडीगढ़ इस्टेट ऑफिस ने डेमोलिशन ड्राइव चलाई गई। यहां 200 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से मार्बल मार्केट बन चुकी है। वहीं इसी बीच भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंच गए हैं। मार्बल मार्केट तोड़े जाने का विरोध शुरू हो चुका है। कुछ स्थानीय दुकानदारों को पुलिस सारंगपुर थाने में ले आई है।
रोजगार छीन रहा प्रशासन
दुकानदारों ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री लोगों को आवास देने की बात करते हैं, वहीं उनसे उनका रोजगार छीना जा रहा है। प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक करीब 40 दिन पहले धनास के इन मार्बल व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए थे। इन्होंने गैर कानूनी ढंग से यहां पर दुकानें बनाई हुई हैं। इसके बावजूद इन्होंने यहां अपना धंधा बंद नहीं किया। जिसके चलते प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी है।
प्रशाशन ने रोकी कार्रवाई
फिलहाल कुछ देर के लिए प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया है। अफसरों को भारी जनविरोध का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 9 बजे ही प्रशासन का दस्ता यहां पहुंच गया था। रोड साइड बनी कुछ दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं भाजपा महासचिव रामबीर भट्टी जेसीबी मशीन के आगे आकर बैठ गए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ बहसबाजी भी हुई।