Home » Panchkula » ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे कर्मी की करंट लगने से मौत

ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे कर्मी की करंट लगने से मौत

बिजली निगम की लापरवाही के चलते एक और कर्मचारी की जान करंट लगने से चली गई ।  मृतक का नाम धर्मेश है जो की रायपुरानी सब डिवीज़न में बटोर लाइनमैन कार्यकर्त था ।  सुबह 5 बजे से बिजली चोरी रोको अभियान में खेड़ी गांव के समीप ही अधिकारीयों के साथ था ।  उसी दौरान सोमवार सुबह 10 .30 बजे खेड़ी गांव के समीप बडोना फीडर का जम्पर टूटना से एरिया में लाइट बंद होने की शिकायत आई ।

ट्रांसफार्मर का जम्पर ठीक करने के लिए चढ़ा था मृतक

धर्मेश ट्रांफॉर्मर का जम्पर ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा और फरमान मदनलाल लाइन के बिच लगे स्विच के पास खड़ा रहा ।  सुबह करीब 11 बजे अचानक से धर्मेश को जोरदार झटका लगा और वह निचे गिर गया ।  इसके बाद मोके पर मौजूद लोग उसे उठाकर तुरंत रायपुरानी हेल्थ सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।  सोमवार को ही पोस्टमॉर्टम के  लिए शव को सेक्टर – 6 हॉस्पिटल लाया गया ।  पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।

बिना सेफ्टी किट काम कर रहा था कर्मी

हादसे की जगह पर मौजूद लोगों की माने तो ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए बिजली कर्मी बिना सेफ्टी किट के ही खम्बे पर चढ़ा हुआ था ।  बिजली निगम के अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से आए दिन बिना सेफ्टी किट पहने ही लाइनमैन खम्बो पर चढ़कर काम करते हैं ।  इससे पहले भी बिना सेफ्टी किट पहने कई मौतें हो चुकी हैं और उसके बावजूद बिजली निगम के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं ।